बीकानेर से बुरी खबर/ सांप के डसने के महिला की मौत

बीकानेर से बुरी खबर/ सांप के डसने के महिला की मौत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर से बुरी खबर सामने आई है । पांच बच्चों ने अपनी अम्मा को खो दिया। चार बेटियां एक बेटा माँ की ममता से महरूम हो गए और एक छह माह की दूधमुंही बच्ची ने अपनी माँ खो दिया है। काल का ग्रास बनी आइसर पुरोहितान की 35 वर्षीय जाहिदा बानो की गृहस्थी उजाड़ गई और परिवार में मातम छाया है। गांव भी माहौल गमगीन है। सभी ग्रामीण बच्चों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर रहें है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालू खां पुत्र गन्नीखां छींपा ने इसी गांव की रोही में काश्त पर खेत ले रखा था। रविवार को खेत में पानी लगाते समय जाहिदा को सांप ने काट लिया। वह बेहोश हो गई और परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ सरकारी अस्पताल में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज दोपहर महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कालूखां के भाई बाबूलाल ने मर्ग दर्ज करवाई है। शव का अंतिम संस्कार आज शाम को कर दिया गया है। सरपंच कलावती जोशी व प्रतिनिधि शिव जोशी, शिवप्रसाद स्वामी सहित अनेक ग्रामीणों ने घटना पर शोक प्रकट किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |