
बीकानेर से बुरी ख़बर- मां-बेटे की दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत का मामला सामने आया है। घटना नापासर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक की है। जहां बीती रात 11 बजे बाद बीकानेर से दिल्ली को निकली दिल्ली सरायरोहिला ट्रेन की चपेट में ये दोनों मां-बेटे आ गए थे। दोनों की पहचान बेलासर निवासी के रूप में हुई है। नापासर एसएचओ संदीप पूनिया ने बताया कि 35 वर्षीय पूजा कंवर पत्नी विक्रम सिंह व इनका पुत्र 11 वर्षीय शायर सिंह मृतक है।


