बीकानेर से बुरी खबर, इनोवा के उड़ गए परखच्चे, ३ बारातियों की हुई दर्दनाक मौत, 5 घायल

बीकानेर से बुरी खबर, इनोवा के उड़ गए परखच्चे, ३ बारातियों की हुई दर्दनाक मौत, 5 घायल

– अरजनसर-पल्लू मेगा हाईवे पर हुआ हादसा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में इनोवा-टे्रलर की जबरदस्त भिड़त हो गई। इस भयानक हादसे में इनोवा में सवार 3 बारातियों की मौत हो गई व 5 व्यक्ति घायल हो गए। हैड कांस्टेबल पूर्णसिंह से मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर के पास हुआ। जहां इनोवा की ट्रक से भिड़ंत हो गई। कार में कुल आठ जने सवार थे। जिनमें मनोज कुमार/सुबदास स्वामी निवासी सालासर, विकास/सांवरमल स्वामी निवासी हनुमानगढ़ जंक्सन, जयकिशन/राजेन्द्र स्वामी निवासी हनुमानगढ़ जंक्सन की मौत हो गई।
बताया जाता है कि इनोवा गाड़ी रतनगढ़ से सूरतगढ़ जा रही थी, जिसमें 8लोग सवार थे। सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 5 निवासी भंवरलाल स्वामी के पुत्र की बारात कल सूरतगढ़ से रतनगढ़ गई थी। आज बारात वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

हादसे में यह हुए घायल
कुलदीप/जयपाल स्वामी निवासी हनुमानगढ़ जंक्सन,
सुरेंद्र/इमीलाल स्वामी निवासी चक 9 श्रीविजयनगर
भीमसेन/प्रेमकुमार निवासी जोरावरपुरा हनुमानगढ़
गौरीशंकर/इंद्रकुमार स्वामी निवासी सूरतगढ़
सुभाष गोदारा निवासी सूरतगढ़

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |