बीकानेर से बुरी खबर : पति बना हैवान, पत्नी के साथ जो किया सुनकर रूह कांप जाएगी, देखें वीडियो

बीकानेर से बुरी खबर : पति बना हैवान, पत्नी के साथ जो किया सुनकर रूह कांप जाएगी, देखें वीडियो

– दहेज लोभियों कि कब होगी गिरफ्तारी
बीकानेर। दहेज के खातिर हैवान पति ने अपनी पत्नी के साथ जो किया उसको सुनकर हर किसी की रूह कांपी जाएगी। ससुराल जनों ने दरिदंगी दिखाते हुए महिला टीचर पर जानलेवा हमला किया। जिससे पीडि़ता बुरी तरह घायल हो गई। पीडि़ता के परिजनों ने उसे पीबीएम में भर्ती करवाया। यहां पीडि़ता की हालात नाजुक बनी होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि परिवादिया की शिकायत पर उसके पति बीकानेर में जस्सूसर गेट क्षेत्र में माळियों के मोहल्ले के निवासी निक्षय गहलोत, सास सरस्वती देवी तथा निहाल गहलोत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। संज्ञेय अपराध होने के बावजूद भी अभी तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार 6 माह पूर्व किर्ती खडग़ावत का विवाह जस्सूसर गेट निवासी निक्षय गहलोत पुत्र स्व. नरेश गहलोत के साथ संपन्न हुआ था। दोनों परिवारों की सहमति से ही शादी की गई थी। लेकिन समय के साथ निक्षय गहलोत ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए. लेकिन किर्ती लोक लिहाज के कारण शांत रही और सब सहती रही। उसने मायके वालों को कभी नहीं बताया कि वह कितनी प्रताडि़त है।
पिछले दिनों ससुराल जनों ने दरिदंगी की हदें पार करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में वह अपने मायके पहुंची। मायके आकर आपबीती बताई। परिजनों ने उसे गंभीर हालात में पीबीएम में भर्ती करवाया।
इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

https://www.youtube.com/watch?v=teBTVFrv_3M

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |