
बीकानेर से बुरी खबर- पिता की मौत, बेटा बाल-बाल बचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि बेटा बाल बाल बच गया। यह घटना पूनरासर गांव की है। जहां खेत से घर जा रहा हंसराज मेघवाल खुले तार की चपेट में आ गया था। वो खुद को नहीं बचा सका, लेकिन बेटा मोटर साइकिल असंतुलित होते ही दूर जा गिरा। मात्र 25 वर्ष का पूनरासर निवासी हंसराज मेघवाल अभी मुरलीनाथ सिद्ध खेत काश्त करता है। गुरुवार सुबह अपने कुएं से बाइक पर गांव लौट रहा था। रास्ते में गांव के पास ही स्थित पालाजी मंदिर के पास 11 हजार वोल्ट की टूटी हुई बिजली लाइन की चपेट में आ गया। वो झटपटाता हुआ बाइक के साथ ही नीचे गिर गया। उसका चार साल का बेटा भी बाइक पर था लेकिन वो झटके के साथ ही दूर जा गिरा। बाइक सवार हंसराज की वहीं पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने देखा तो जैसे-तैसे तार को काटकर अलग किया। उसे बीकानेर रैफर किया गया, जहां पीबीएम अस्पताल में मरीजों ने मृत घोषित कर दिया।


