
बीकानेर से बुरी खबर- विवाह के कुछ दिन बाद ही 22 साल के युवक ने खाया जहर, हुई मौत, घर में मचा कोहराम






खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। कुछ माह पहले ही बेटे के विवाह से जिस घर खुशियां आई और आज उसी घर में युवा बेटे ने जहर खा लिया। युवक की मौत हो गई और क्षेत्र में एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव दुसारणा में 22 वर्षीय बाबूलाल नायक पुत्र परसादीराम नायक ने आज दोपहर जहर खा लिया। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मेडिकल टीम ने युवक का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के घर में कोहराम मच गया है व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।


