सुबह होते ही बीकानेर से आई बुरी खबर,सड़क हादसे में तीन की मौत,मचा कोहराम

सुबह होते ही बीकानेर से आई बुरी खबर,सड़क हादसे में तीन की मौत,मचा कोहराम

खुलासा न्यूज,बीकानेर।जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में देर रात हुए एक सड़क हादसे में तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 3 बजे एनएच-62 पर बामनवाली व धीरेरा गांव के बीच ट्रक व मोटर साइकिल की भिडंत में छोटी बच्ची सहित 3 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नाथवाणा निवासी सुनील ( 28 ) पुत्र भगवानदास स्वामी,इमरती पत्नी अन्नपाल स्ववामी एवं राधिका पुत्री अन्नपाल के रूप में हुई। शवों को सीएचसी की मोर्चरी मेंं रखवाया गया है। सीआई ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई भीम सिंह,हैड कानि जयवीर यादव , विक्रम गुज्जर कास्टेबल, राजेन्द्र, चालक हजारी सिंह व टाइगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल सिंह लाखाऊ, राकेश स्वामी, प्रभु नाथ, टाइगर फोर्स एंबुलेंस व भाड़ेरा टोल एंबुलेंस की मदद से शवों को लूणकरणसर मोर्चरी में रखवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |