बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में अच्छे मानसून के बीच आई बुरी खबर

बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में अच्छे मानसून के बीच आई बुरी खबर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पश्चिमी राजस्थान में इस बार जमकर मेहरबान हुए मानसून की बदौलत खेतों मे फसलें लहलहा रही है। अच्छे मानसून के कारण इस वर्ष एक बार फिर टिडि्डयों के व्यापक पैमाने पर पनपने का खतरा खड़ा हो चुका है। फिलहाल टिड्‌डी कहीं नजर नहीं आ रही है। इस बार भारत-पाक सीमा पर औसत से अधिक बारिश हो रही है। इस कारण टिडि्डयों को प्रजनन के अनुकूल माहौल मिल रहा है। यदि अगस्त और सितम्बर मे बारिश का यह दौर जारी रहा तो अक्टूबर तक टिडि्डयों की संख्या काफी हद तक बढ़ सकती है। ऐसे में अक्टूबर से टिड्‌डी हमले की आशंका जताई जा रही है।

दो वर्ष पूर्व पाकिस्तान के रास्ते में भारत में घुसी टिडि्डयों ने जमकर खेतों में तबाही मचाई थी। भारत में ऐसा भीषण टिड्‌डी हमला 26 वर्ष के अंतराल से हुआ था। राजस्थान से घुसी टिडि्डयों के समूह पूरे उत्तर भारत सहित महाराष्ट्र तक फैल गए। सबसे अधिक प्रभावित राजस्थान ही हुआ था। राजस्थान में फसलों कोभारी नुकसान पहुंचा था। टिड्‌डी को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने अपने सारे संसाधन लगा दिए. यहां तक कि इंडियन एयरफोर्स के हवाई जहाजों के जरिये टिड्‌डी समूहों पर रसायन का छिड़काव कर उन्हें मारा गया। वहीं किसानों ने अपने स्तर पर समूह बना टिडि्डयों के खिलाफ युद्ध लड़ा।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |