
बुरी खबर- बीकानेर : पत्नी से पूछा तो कहा-अभी सो रहे है, कमरे में जाकर देखा तो ऑफिसर के उड़ गए होश






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में आर्मी के जवान ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। यह घटना कल रात्रि 10 की बताई जा रही है।
मेजर पंचदेव सिंह पुत्र विरेन्द्र उम्र 32 ने दी रिपोर्ट में बताया कि राईफल मैन प्रदीप को फोन लगाया तो उन्होंने उठाया नहीं। ऐसे में वह और आशुतोष उनके क्वार्टर गए तो उनकी पत्नी से पूछा तो बताया कि प्रदीप कमरे में फोन साईलेंट करके सो रहे है। काफी देर तक गेट नहीं खोलने पर ऑफिसर को सूचना दी तो कई आर्मी के जवान मौके पर आ गए। इसके बाद गेट तोड़ा गया तो राईफल मैन प्रदीप कुमार पंखे के हुक से लटक रहे थे।
घटनास्थल पर कोई सुसाइड नहीं मिला। यह जानकारी सदर थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद द्वारा दी गई।


