Gold Silver

गुरुजी की छात्रा पर बुरी नजर, भेजे गंदे मैसेज, बात नहीं मानी तो कर दिया फेल

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। जो कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा पर बुरी नजर रखता था। आरोपी ने बात नहीं मानने पर छात्रा को फेल कर दिया। पुलिस आरोपी प्रोफ़ेसर डॉक्टर शंकर मोहन पंवार को भरतपुर से पकड़कर गुरुवार को भीलवाड़ा लाई। मेडिकल कॉलेज की ओर से आरोपी प्रोफेसर को पहले ही दोष सिद्ध होने पर निलंबित कर दिया गया था।
सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने बताया कि 24 जून 2021 को मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम इयर की एक छात्रा ने बायो केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ शंकर मोहन पंवार के खिलाफ यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। छात्रा ने बताया था कि आरोपी प्रोफेसर उसे मोबाइल पर गलत मैसेज कर रहा था। जब छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी तो उसे फेल करने की धमकी भी दी गई। इसके बाद आरोपी प्रोफेसर ने छात्रा की प्रैक्टिकल शीट में काट-छांटकर नंबर कम कर दिए और फेल कर दिया।छात्रा ने शिकायत 19 मई को प्रिंसीपल को दी। फिर जांच कमेटी बनी। 26 मई को कमेटी में साबित हुआ कि प्रो. शंकर मनोहर पंवार ने बदनीयती रखी। छात्रा को परेशान करते हुए नंबरों में कांटछांट की।

विभागीय जांच में दोषी सिद्ध हो चुका है आरोपी
एमबीबीएस की छात्रा की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज की ओर से भी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। जब जांच कमेटी ने सभी पहलुओं की जांच की तो आरोपी प्रोफेसर पर दोष सिद्ध हो गए थे। उसके बाद मेडिकल कॉलेज से उसे 27 मई को निलंबित कर दिया गया था।

Join Whatsapp 26