Gold Silver

अपराध का अंत बुरा, पढ़िए ठाकुर का कैसे हुआ एनकाउंटर

राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में कई बड़ी वारदातों में शामिल गैंगस्टर मुकेश ठाकुर रविवार रात को आगरा (UP) पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया। राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला मुकेश तीनों राज्यों में 38 आपराधिक मामले में फरार चल रहा था। दो हत्या सहित कई बड़े गुनाह कर चुका था। क्राइम की दुनिया में नाम कमाने के लिए उसने डकैत जगन गुर्जर के भांजे भूरा की हत्या की थी, ताकि उसका इलाके में नाम हो जाए। दैनिक भास्कर टीम ने मुकेश की कहानी को पता किया तो सामने आया कि किसान परिवार का एक नौजवान कैसे अपराध के दलदल में फंस गया और अपनी धौंस व दहशत फैलाने के चक्कर में 40 साल की उम्र में ही जान गंवा बैठा। आठ माह की बेटी, पत्नी और बीमार पिता को देखने वाला अब कोई नहीं बचा है। अपराध की दुनिया ने मुकेश ठाकुर की ही दुनिया उजाड़ कर रख दी।

पैरोल पर बाहर आया तो भाग गया था

राजस्थान के धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव का रहने वाला मुकेश ठाकुर 2002 में अपराध की दुनिया में आया। इसके बाद उसने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया। 2010 में डकैत जगन गुर्जर के भांजे भूरा की हत्या कर दी थी। मामले में 2017 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पैरोल मिला तो बाहर आकर फरार हो गया। इसके बाद उसने MP, UP में कई वारदातों को अंजाम दिया। तीनों राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी। मुकेश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। धौलपुर में रहने के बावजूद मुकेश ठाकुर राजस्थान पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। वह इलाके में अपनी दहशत कायम चाहता था। वह अक्सर कहता था कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, लेकिन वह इस गलतफहमी में रहा और सिर्फ 40 साल की उम्र में आगरा पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

एनकाउंटर की पूरी कहानी भी पढ़िए

उत्तर प्रदेश STF और स्पेशल ब्रांच की टीम के साथ मुठभेड़ में मुकेश ठाकुर रविवार रात मारा गया। आगरा संभाग के IG नवीन अरोरा ने बताया कि इरादत नगर में केनरा बैंक में हुई डकैती के मामले में मुकेश ठाकुर फरार चल रहा था। उसे STF की टीम ने रविवार को चोरी की बाइक सहित एक युवक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी के घर से हथियार लेने आया था। आगरा जिले में किसी बड़ी वारदात को करने वाला था। पुलिस हथियार बरामद करने के लए उसे लेकर गई। मुकेश ठाकुर ने हाथ में हथकड़ी लगी होने के बाद भी पीछे बैठे 2 कांस्टेबल को धक्का देकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद हाथ छुड़ाकर पिस्टल लेकर भाग गया। पुलिस ने उसकी तलाश की। इसी बीच वह आगरा रोड पर छुप-छुप कर पुलिस पर फायर करता रहा। दूसरी ओर से पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। फायरिंग रुकने के बाद पुलिस जब आगे बढ़ी तो मुकेश ठाकुर घायल मिला। उसे लेकर SN मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मुकेश ठाकुर को मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26