बीकानेर: नगर निगम भंडार में पड़े-पड़े हो रहे खराब, कबाड़ बनते जा रहे सवारी ई रिक्शा

बीकानेर: नगर निगम भंडार में पड़े-पड़े हो रहे खराब, कबाड़ बनते जा रहे सवारी ई रिक्शा

बीकानेर। सार्दुल सिंह सर्कल से कोटगेट और स्टेशन रोड तक आमजन को लाने-ले जाने के लिए दानदाताओं की ओर से दिए गए सवारी ई रिक्शा नगर निगम भंडार में कबाड़ बन रहे है। निगम प्रशासन इनका संचालन ही नहीं कर पा रहा है। भंडार परिसर में लंबे समय से ये सवारी ई रिक्शा धूल-मिट्टी से भर रहे है व पड़े-पड़े खराब हो रहे हैं। आमजन की सुविधा बताकर इनको जोर-शोर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, अब भंडार में खड़े है। निगम भंडार में तीन सवारी ई रिक्शा पड़े है। एक ई रिक्शा जयपुर से आना बताया जा रहा है। जबकि दो ऑटो रिक्शा की तरह इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन भी बिना उपयोग के पड़े है। एक ऑटो रिकशा पर डॉ. तनीवर मालावत की ओर से जनहित में भेंट लिखा हुआ है। वाहन मेंटिनेंस कार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि किसी वाहन के एक स्थान पर लंबे समय से खड़े रहने से उसके टायरों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। धूप, मिट्टी और वाहन के लगातार पड़ रहे वजन से टायर खराब होते है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन के स्टार्ट नहीं होने से उसकी बैटरी खराब होने लग जाती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |