सादुल स्पोर्टस स्कूल के बुरे हालात, न पूरे कोच और न ही खेल से जुड़े संसाधन, डाइटिंग रेट मात्र सौ रूपए, कैसे तैयार होंगे खिलाड़ी? - Khulasa Online

सादुल स्पोर्टस स्कूल के बुरे हालात, न पूरे कोच और न ही खेल से जुड़े संसाधन, डाइटिंग रेट मात्र सौ रूपए, कैसे तैयार होंगे खिलाड़ी?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सादुल स्पोर्टस स्कूल राजस्थान की एकमात्र स्पोर्टस स्कूल है जो कि विभाग के अधिकारियों ओर प्रशासन के कारण दिनोंदिन अपने बुरे दौर में जा रही है। इसी को लेकर आज प्रबुद्धजनों ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस सम्बंध में राजस्थान बॉस्केटबॉल के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी की अगुवाई में प्रबुद्धजनों को निमंत्रण दिया गया और हालात को लेकर चर्चा की गयी। जिसमें विधायक सिद्धि कुमारी भी मौजूद रहीं। इस दौरान खिलाडिय़ों ने सिद्धि कुमारी को बताया कि करीब 25 कोच 12 खेलों के लिए होने चाहिए लेकिन केवल 2 कोच के भरोसे ही सारे गेम खिलवाएं जा रहे है। खिलाडिय़ों ने बताया कि बास्केटबॉल के लिए बॉल तक नहीं मिल पाती है जिसके चलते ठीक ढ़ंग से प्रेक्टिस भी नहीं हो पाती है।

 

वहीं विधायक सिद्धि कुमारी और प्रबुद्धजनों के बीच दानवी सिंह ने बताया कि ना तो पिछले 17 सालों से इस स्कूल में तैयारी कर रहे होनहारों की डाइटिंग रेट बढ़ाई गयी है और ना ही ठीक ढ़ंग से कोई व्यवस्था है। भाटी ने बताया कि 17 सालों से बच्चों के लिए डाइटिंग रेट सौ रूपए है जबकि वर्तमान में सौ रूपए में एक समय का नाश्ता भी ठीक से नहीं हो पाता है।

 

इस दौरान विधायक सिद्धि कुमारी ने हॉस्टल, हॉल, निर्माणाधीन काम का निरीक्षण भी किया और जल्द से जल्द हालात को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक सिद्धि कुमारी ने स्कूल में डिस्पेंसरी शुरू करने,टूटे हुए हॉल की दशा सुधारने,कोच लगवाने,खिलाडिय़ों के जरूरत की सम्पूर्ण जरूरी चीजों की जल्द पूर्ति करने का आश्वासन दिया और विधायक कोर्ट से राशि देने की बात कहंी। इस दौरान क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह, भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया, जितेन्द्र सिंह राजवी,पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, नरेन्द्र सिंह भाटी, पूर्व पार्षद आजम खान, नरेन्द्र सिंह स्याणी, गजेंद्र सिंह लूंछ, प्रमोद सिंह पार्षद, युद्धवीर सिंह हाडला, भैरूरतन सारस्वत, दिलीप बिश्नोई, अरूण कल्ला सहित सैकड़ों राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधि, पार्षद, व गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26