Gold Silver

गौतम नारायण सेना 108 गंगाशहर के अध्यक्ष बने बच्छ

बीकानेर। गौतम नारायण सेना 108 गंगाशहर की एक मीटिंग चंद्रा बाल मंदिर विद्यालय परिसर में संचालक नारायण जोशी के यहां रखी गई।जिसमें महर्षि गौतम जयंती पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। युवा समाजसेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि गौतम नारायण सेना 108 के अध्यक्ष को लेकर विचार विमर्श किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से माणकचंद बच्छ को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष.श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारिणी सभा के किशन जाजडा़ (जोशी) का भी भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्याम जाजडा़, दिनेश जोशी,राजु महाराज,मगन पाणेचा,मनोज पाणेचा,धीरज पंचारिया,करण जोशी,वासुदेव,महादेव शर्मा,मनोज जोशी,प्रहलाद पंचारिया,मदन पाईवाल,लक्ष्मण उपाध्याय,तरूण जाजडा़ सहित गौतम नारायण सेना 108 के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26