
बच्छ संभाग अध्यक्ष मनोनीत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अन्तराष्ट्रीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बद्री प्रसाद पंचोली ने बीकाने के माणक बच्छ को बीकानेर संभाग अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह नियुक्ति अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव डॉ लखन शर्मा व संगठन सचिव सत्यनारायण गौतम की अनुशंसा पर की गई है। बच्छ को जल्द ही जिले स्तर पर कार्यकारिणी घोषित करने के दिशा निर्देश दिए गये है। बच्छ ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज और समाजिक कुरूतियों को मिटाने के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सामाजिक हितार्थ कार्य करना है। वहीं व्यसन मुक्त जीवन,विवाह में फिजूल खर्ची बन्द,सामूहिक विवाह, शिक्षा में सहयोग, रोजगार हेतु सामाजिक जागरूकता आदि कार्य करना है।


