
बच्ची क्लब की बैठक आयोजित






बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब की 26वां राज्य स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद रविवार को समिति की बैठक पूर्व आयकर आयुक्त जेपी तलनिया कि अध्यक्षता में रखी गई। जेपी तलनिया पिछले लंबे समय से बच्ची क्लब की गतिनिधियों से जुडे हुए है। उनके बीकानेर आगमन आने पर उनकी अध्यक्षता में बच्ची क्लब की गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी के स्मारिका के बारे में बताया। क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठियां ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवाजी आहुजा ने तलनिया का माला पहनाकर स्वागत किया। तलनिया ने बताया कि आज के दौर में फुटबॉल के खेल को जिंदा रखना बड़े ही गर्व की बात है इतने लंबे समय तक। इस मौके पर रामरतन पोपली, प्रवीण बांठिया, शांतिलाल सेठिया आदि मौजूद थे।


