
CMHO ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार





श्रीगंगानगर ACB ने बुधवार को सीएमएचओ ऑफिस के एक बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मिठाई की दुकान का सैंपल नहीं लेने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। इस पर दुकान मालिक ने एसीबी की फर्स्ट चौकी से संपर्क किया था। ACB ने इस संबंध में शिकायत करने वाले और आरोपी के बीच हुई वाट्सऐप कॉल की रिकॉर्डिंग का सत्यापन किया। ACB ने सीएचएचओ ऑफिस कैंपस में आरोपी को धर-दबोचा।
केसरी सिंहपुर के परिवादी ने की शिकायत
पिछले दिनों रक्षाबंधन के आस-पास सीएचएचओ ऑफिस की फूड सैंपलिंग विंग ने पांच-छह दिन में ही करीब 18 कार्रवाई की थी। इसी दौरान 20 अगस्त को विभागीय दल के केसरीसिंहपुर पहुंचने पर वहां के सन्नी स्वीट्स का सैंपल नहीं लेने की एवज में बाबू प्रवीण खत्री ने संचालक सुरजीत सिंह से बीस हजार रुपए रिश्वत मांगी। उस समय खत्री के साथ फूड इंस्पेक्टर लक्ष्मीरारायण गुप्ता भी थे।


