Gold Silver

बीकानेर / मंगलवार को पूनरासर धाम में बाबा के पट बंद रहेंगे

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। पूनरासर बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खबर बाबा के मंदिर से आई है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन चन्द्र ग्रहण होने के कारण मंगलवार को पूरे दिन पूनरासर हनुमान जी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के सह मंत्री मोतीलाल बोथरा ने बताया कि मंगलवार को चन्द्र ग्रहण होने के कारण मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। मंगलवार तड़के चार बजे प्रातः कालीन आरती होगी। इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। शाम को साढ़े सात बजे के बाद गंगाजल एवं पंचामृत से पूनरासर बाबा को स्नान करवाया जाएगा। इसके बाद शाम आठ बजे संध्याकालीन महाआरती होंगी। इधर सूडसर हनुमानजी मंदिर के पट भी श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को बंद रहेंगे। वहीं देराजसर गांव के शिव परिवार मंदिर में मंगलवार शाम आठ बजे संध्याकालीन महाआरती के बाद देव दीपावली महोत्सव का आयोजन होगा। वहीं तोलियासर भैरव बाबा के मंदिर के पट भी बंद रहेंगे, श्रीडूंगरगढ़ हनुमानजी मंदिर के पट भी बंद रहेंगे।

Join Whatsapp 26