बाबा साहेब मूर्ति प्रकरण:अब आन्दोलनकारियों ने किया बीकानेर कूच

बाबा साहेब मूर्ति प्रकरण:अब आन्दोलनकारियों ने किया बीकानेर कूच

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्री कोलायत मुख्यालय सदर बाजार स्थित बाबा साहब प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन में न्याय नहीं मिलने से आक्रोशित आन्दोलनकारियों ने अब जिला मुख्यालय बीकानेर कूच किया है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता पवन हाटीला मेघवाल व सुरेंद्र आजाद पूगल की अगुवाई में आन्दोलन कर रहे लोगों ने पैदल कूच कर जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। जो प्रशासन पर उदासीनता को दर्शाती है। धरने को सम्बोधित करते हुए भीखाराम मेघवाल व एड.वीरबहादुर उदयरामसर ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ इस प्रकार का अमानवीय कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |