
पारीक चौक में गुरुवार आयोजित होगा बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण



पारीक चौक में गुरुवार आयोजित होगा बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण
बीकानेर। भादवे का महीने आते ही शहर में बाबा रामदेव जी के जागरण शहर में जगह जगह आयोजित होते है। इसी क्रम में पारीक चौक में गुरुवार को बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। जागरण शाम 9:30 बजे से शुरु होकर सुबह चार बजे तक चलेगा । जागरण में गायक कलाकार गायक कलाकार गजेंद्र राव एंड पार्टी जोधपुर वाले व स्थानीय जाने माने गायक सांवरलाल रंगाा उर्फ घोटा महाराज अपनी प्रस्तुतिया देंगे।




