[t4b-ticker]

रथखाना कॉलोनी में बाबा रामदेव जी का बुधवार को होगा भव्य जागरण

रथखाना कॉलोनी में बाबा रामदेव जी का बुधवार को होगा भव्य जागरण
बीकानेर।बीकानेर। रथखाना कॉलोनी स्थित ओम जनरल स्टोर के सामने स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर में 27 अगस्त वार बुधवार को भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। मंदिर के पुजारी अमित व्यास ने बताया कि 27 अगस्त को बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण में हरि रावल पार्टी द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। मंदिर से जुडे किशन व मुस्कान ने जागरण के साथ प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। प्रसादी शाम 6:30 बजे शुरु होगी।

Join Whatsapp