बालाजी का भक्त गायब






बीकानेर। पुलिस थाना कोटगेट अंतर्गत अशोक कुमार पुत्र रिधकरण सिंह उम्र 52 साल की गुमशूदगी की सूचना फड बाजार निवासी भीम सिंह पुत्र रिधकरण सिंह ने दर्ज कराई है । भीम सिंह ने कहा कि उनका भाई अशोक कुमार बालाजी का भक्त है और 25 अक्टूबर को सालासर धाम की कह कर गया था जो आज तक घर वापस नहीं लौटा है। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट 33-2019 दर्ज कर गुम व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।


