बीए की स्टूडेंट ने थामा ट्रक ड्राइवर का हाथ, युवती के भाई ने दी जान से मारने की धमकी

बीए की स्टूडेंट ने थामा ट्रक ड्राइवर का हाथ, युवती के भाई ने दी जान से मारने की धमकी

खुलासा न्यूज बीकानेर। झुंझुनूं जिले के हमीरवास की बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय युवती चूरू जिले के घांघू गांव के 28 वर्षीय ट्रक ड्राइवर के साथ लिव इन में रह रही है। दोनों के लिव इन में रहने की सूचना मिलते ही युवती के भाई ने दोनों को गोली से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद दोनों सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचे। हमीरवास की रहने वाली कंचन मेघवाल (20) ने बताया कि करीब 2 साल पहले उसके भाई का रिश्ता घांघू गांव में किया गया था, जहां उसका आना जाना शुरू हो गया। इन्हीं के घर इमदाद खान (28) का भी आना जाना था, जहां कंचन की इमदाद से जान पहचान हो गई। इमदाद की कंचन के भाई के होने वाले साले से दोस्ती थी। कंचन ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले वह इमदाद के साथ घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन दोनों के रुपए खत्म हो गए, कंचन के परिजनों ने विश्वास दिलाया कि वे उसकी इमदाद से शादी करवा देंगे। जब वह लौट कर आई तो उसे घर ले जाया गया और मारपीट की गई। उसके घरवालों ने इमदाद के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी। जब कंचन की दूसरी जगह रिश्ता तय करने की बात शुरू हुई तो 30 जुलाई को इमदाद उसे लेने बाइक पर कंचन के गांव चला गया, जहां से दोनों झुंझुनूं आए, उसके बाद जयपुर पहुंच गए। कंचन ने बताया कि जयपुर से लौटकर वे चूरू आ गए और तीन दिनों से चूरू के बीहड़ में रह रहे हैं। इस बीच उन्होंने कोर्ट से लिव इन के दस्तावेज बना लिए। कंचन ने बताया कि उसके भाई ने दोनों को गोली से उड़ा देने की धमकी दी है। इसलिए दोनों सुरक्षा के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे। इमदाद ने बताया कि ट्रक ड्राइवर है और कभी स्कूल नहीं गया। कंचन ने बताया कि वह बीए सेकंड ईयर की स्टूडेंट है। उसके पिता विदेश में रहते हैं। वह चार भाई बहिन में तीसरे नम्बर पर है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |