बी टेक के विद्यार्थियों को मिलेगा रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण

बी टेक के विद्यार्थियों को मिलेगा रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण

जयपुर की कंपनी के साथ हुआ एमओयू
बीकानेर। एआईसीटीई के नये नियमों के अनुसार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के अध्ययन करने वाले बी टेक के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण लेना जरूरी होगा। जिसके लिये विश्वविद्यालय केमटेक एसोसिएट प्रा.लि जयपुर की सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र में रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण देगा। इसको लेकर बीटीयू के डीन आईआईआर एवं केमटे एसोसिएट प्रा.लि के एम.डी. अजय कुमार गुप्ता के बीच एक एमओयू हुआ है। इस एमओयू को करने का उद्धेश्य बी.टेक के अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्यापन के साथ साथ आगे बढऩे के समान अवसर प्रदान करना है। इस समझौते से छात्र/छात्राओं को रोजगारन्मृुखी प्रशिक्षण प्राप्त होगा जो कि बेहतर रोजगार प्राप्त करने में सहायक होगा। केमटेक एसोसिएट के प्रबन्ध निदेशक गुप्ता ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा दक्ष प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा जिससे कि विद्यार्थियों को सही दिशा में प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। बीटीयू के डीन आईआईआर डॉ. अजीत सिंह पूनियां ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बी.टेक. के छात्र/छात्राओं के लिए विभिन्न कंपनियों से एमओयू किया जा रहा है जिससे कि यूसीईटी के विद्यार्थियों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जा सके। केमटेक कंपनी से हुए इस एमओयू पर बीटीयू के कुलपति प्रो.एच.डी.चारण
ने डॉ.अजीत सिंह पूनियां का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26