Gold Silver

लॉकडाउन के बीच ही बी.टेक का आया परिणाम

बीकानेर। कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर काम करते हुए बी.टेक. प्रथम सेमेस्टर (मुख्य परीक्षा) दिसंबर 2019 का परीक्षा परिणाम जारी किया है। कुलपति प्रोफेसर एच. डी. चारण ने बताया कि परीक्षा परिणाम से जुड़ी टीम के सदस्यों ने अपने अपने घरों से ही पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन तकनीक का उपयोग करते हुए सभी पहलुओं को बारीकी से जाँचा। प्रोफेसर चारण ने बताया कि वर्ष 2019 में पंजीकृत बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु परीक्षा परिणाम प्रणाली में आंशिक परिवर्तन कर रिलेटिव मार्किंग के स्थान पर वास्तविक अंको का उपयोग किया गया है. जिससे छात्र अपने परीक्षा में प्राप्त वास्तविक अंक देख पाएंगे, साथ ही ग्रेस अंकों से भी लाभान्वित हो सकेंगे।प्रोफेसर चारण ने लॉकडाउन की स्थिति में परीक्षा परिणाम जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देने के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश एम जोशी, उपकुलसचिव डॉ गोवर्धन व्यास, सहायक परीक्षा नियंत्रक श्री प्रताप सिंह बारठ, डॉ चंचल कच्छावा, श्री अरविंद सिरवी और अन्य सदस्यों की सराहना की। प्रोफेसर चारण ने कोरोना वायरस से बचने के लिए विश्वविधालय के समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों एवं समस्त देशवासियों को घर में ही रहने की अपील की साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करने की सलाह भी दी।परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश एम जोशी ने बताया कि दिसंबर 2019 में आयोजित अन्य मुख्य बैक परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। डॉ जोशी ने बताया कि अप्रेल मई में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के तिथियों की घोषणा के लिए सरकार के नए निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है लेकिन उसके लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियां भी परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपने अपने घर से ही की जा रही है।परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। लॉकडाउन की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थी अपने घरों से अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे साथ ही विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संबंधित अन्य जानकारी ईमेल के माध्यम से मुख्य परीक्षा नियंत्रक से प्राप्त कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26