पुल‍िस जॉब की तैयारी कर रही थी B Sc पास मह‍िला, मूर्ति के सामने दे दी 6 महीने की बेटी की बल‍ि  

पुल‍िस जॉब की तैयारी कर रही थी B Sc पास मह‍िला, मूर्ति के सामने दे दी 6 महीने की बेटी की बल‍ि  

B sc पास और B ed की हुई मह‍िला ने भगवान की प्रत‍िमा के आगे अपनी 6 महीने की बेटी की गर्दन काट दी. मह‍िला पुल‍िस की नौकरी के तैयारी भी कर रही थी. चौंकाने वाली यह घटना तेलंगाना के सूर्यपेटा जिले की है.

इस मह‍िला का नाम बी. भारती है, इसकी डिग्री से ही पता चलता है कि वह अच्छी खासी पढ़ी ल‍िखी है और बीएससी के बाद बीएड का भी एग्जाम न‍िकाला हुआ है. अभी वह  पुल‍िस की नौकरी की तैयारी कर रही है. मह‍िला की शादी 8 साल पहले महबूबाबाद के एक शख्स के साथ हुई थी. कुछ समय बाद ही उनका र‍िश्ता टूट गया. दो साल पहले ही वह एक दूसरे आदमी कृष्णा के साथ र‍िलेशन में आई ज‍िससे उसे एक बेटी पैदा हुई. इस संबंध पर उसके पर‍िवार वाले भी ऐतराज करते थे.

इस बात से मह‍िला परेशान थी और उसने यूट्यूब पर आध्यात्मिक वीडियो देखना शुरू कर द‍िया. गुरुवार को जब उसका पति काम के लिए सूर्यपेटा गया और ससुराल वाले खेत गए तो उसने भगवान की मूर्ति के सामने अपनी 6 महीने की बेटी रितु की बलि दे दी.

 

जब घर वाले वापस आए और उसे अकेले घूमते देखा तो उससे बच्ची के बारे में पूछा. जब बच्ची को खोजा तो उसकी गर्दन कटी हुई म‍िली. हैरान परिवार पुलिस के पास  पहुंचा जिसके बाद मां बी. भारती को हिरासत में ल‍िया. उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है, लेकिन इस घटना से गांव वाले शॉक्ड हैं.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |