
बी. एल एम. जी. की प्रधानाध्यापिका का सुयश






बीकानेर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से श्री मती रेखा यादव प्रधानाध्यापिका बी. एल. मेमोरियल गुरुकुल विद्यालय, लालगढ पॅलस, बीकानेर को रुलॉ मेंश्रीमती संतोष आसेरी असिस्टेन्ट रजिस्ट्रार द्वारा स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्रीमती संतोष आसेरी ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया इस उपलब्धि हेतु उनके माता पिता परिवार के सभी सदस्यों ने शुभाशीप प्रेषित की तथा सभी स्कूल स्टाफ व दागो ने भी उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविरक की कामनाएँ की


