
बी. एल मेमोरियल गुरुकुल स्कूल में दसवीं कक्षा के होनहारो का सम्मान






- बी एक मेमोरियल गुरुकुल स्कूल, लालगढ़ पैलेस कॅम्प्स के 10 वी बोर्ड में 90% व उससे अधिक अंक लाने वाले – छात्राओं को सम्मानित करने हेतु शाला परिवार की ओर से सामारोह आयोजित किया गया जिसमे विद्यालय की छात्रा साक्षी प्रजापत 94%, कृतिका 94% सानियाखान, तन्वी मेहरा अभिनव कस्वा, व प्रियंका प्रजापत ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित करने वाले छात्रों को शाला प्रधान श्रीमती रेखा यादव ने माला पहनाकर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया वहीं शाला निर्देशक श्री दीपक यादव व समस्त स्टाफ ने छात्रों को उज्जवल भविीय की शुभकामनाएं


