
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन






पीटीईटी लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। ऐसे में अभ्यर्थी 500 रुपए के शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसकी अंतिम तिथि पहले 19 अप्रैल निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाया गया है। इसके चलते 21 मई को आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे विद्यार्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि परीक्षा की नोडल एजेंसी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है।


