Gold Silver

बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने गांधी जयंती पर श्रमदान कर दिया स्वच्छ भारत और स्वास्थ भारत का संदेश

बीकानेर। शहर जि़ला कांग्रेस कमेटी बी ब्लाक पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया कि आज बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल में स्वच्छता प्रहरियों के सहयोग से श्रमदान कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया। प्रदेश सचिव स्रूष्ठ जयदीपसिंह जावा ने कहा स्वच्छता की जागरूकता को लेकर आमजन को आज महात्मा गांधी जी की जयंती पर सन्देश दिया। आज के आयोजन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदूराम भाटी, सोहन चोधरी, भूमिविकाश के चेयरमेन रामनिवास गोदारा, हजारी देवड़ा, गजेंद्र साँखला, सेवादल के लालचंद गहलोत, मनोज चोधरी, बाबूलाल जल, हंसराज बिश्नोई, देवेंद्र सोनी, कैलाश ओझा, अकरम लौहार, महबूब रँगरेज, बलराम नायक, रूपाराम गोदारा, कैलाश गहलोत, सीताराम सोनी, सलिम भाटी, बिशनाराम गोदारा, पंकज स्वामी, सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Join Whatsapp 26