Gold Silver

आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर ने किया कमाल, 99 ब्लॉक आने के बाद अब एक स्टंट से किया उपचार

बीकानेर। आयुष्टमान हार्ट केयर सेंटर बीकानेर ने आज एक ओर कमाल किया है जिसमें बताया कि एक 75 वर्षिय मरीज जिसके पिछले 22 दिन से चलने फिरने पर छाती एवं गले में दर्द था जो बायें हाथ की तरफ जा रहा था। जिससे चलने फिरने में दिक्कत आ रही थी। साथ ही गुर्दे में दिक्कत होने के कारण क्रिएटिनिन 2 था। जिससे अन्य वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों ने एंजियोग्राफी से मना कर दिया, फिर मरीज के परिजन डॉ. स्वामी के पास पहुँचे। डॉ. स्वामी ने बताया कि अब लो कॉन्ट्रास्ट तकनीक से गुर्दे में दिक्कत वाले मरीजों में •एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी संभव है फिर टोटल 20 एम एल कॉन्ट्रास्ट देकर एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की जिसके बाद मरीज ने दुसरे दिन हॉस्पीटल मे मॉर्निंग वॉक की जिसके बाद अब कोई दिक्कत नही हो रही है। आज मरीज को सकुशल छुट्टी दे दी जाऐगी।

Join Whatsapp 26