[t4b-ticker]

कोरोना बचाव के लिये पिलाया आयुर्वेद काढ़ा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्वर्गीय तारा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट व पुष्करणा युवा समिति द्वारा संयुक्त तत्वाधान में काढ़ा वितरण का कार्यक्रम आचार्यों के चौक में रखा गया है। संस्था अध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने बताया कि आचार्य का चौक,आचार्य की घाटी,मरूनायक मंदिर,नाइयों की गली आदि क्षेत्रों में इसका वितरण किया गया। डॉ सुधांशु व्यास के नेतृत्व में भंवर पुरोहित सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने इसका वितरण किया। आचार्य ने बताया कि अनेक प्रकार के औषधि का उपयोग किया गया है। जिससे कि आम व्यक्ति को कोरोना से किसी भी प्रकार का खतरा ना हो और यदि इस काढ़े को नियमित सेवन करने से कोरोना से बचा जा सकता है।

Join Whatsapp