Gold Silver

युवती को विडियों कॉल कर किये भद्दे इशारे

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में पिछले कई दिनों से युवतियों के साथ लगातार अश्लील हरकतें हो रही है। ऐसे दो मामले बीकानेर शहर के दो थानों में दर्ज हुए है। अब ऐसे ही एक मामला अब खाजूवाला से सामने आया है। जहां एक मुस्तगिसा ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि सिकदर नामक युवक उसे आये दिन वीडियों कॉल करके गंदे इशारे करते है और गंदे मैसेज भेजता है और कई अश्लील हरकतें करता है। इस पर पुलिस ने परवादिया के रिपोर्ट पर धारा 354 क, 354, भादस व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा को दी गई है।

Join Whatsapp 26