Gold Silver

कोरोना का खौफ : बीकानेर में हिन्दू नववर्ष पर धर्मयात्रा होगी या नहीं ? ,

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हिन्दू नववर्ष पर बीकानेर में हिंदू जागरण मंच की ओर से इस बार भी धर्मयात्रा का आयोजन रखा गया है। इस वार कोरोना वायरस के डर से धर्मयात्रा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि धर्मयात्रा का आयोजन 25 मार्च को रखा है, जबकि कोरोना वायरस के खौफ के चलते प्रदेश सरकार ने एक जगह पर 50 से ज्यादा व्यक्तियों को एकत्रित होने पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में धर्मयात्रा के आयोजन पर सवाल उठने लगे हैं।
मालूम हो कि धर्मयात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू में शामिल होते हैं। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इसकी तैयारी में भी लगे हुए हैं, डीजे, टैक्सी, होडिंग व पंपलेट, बैनर से प्रचार प्रसार जारी है ओर मोहल्ले-गली में मीटिंग करके लोगों को धर्मयात्रा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26