[t4b-ticker]

रामपुरिया लॉ कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रामपुरिया लॉ कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मेडल वितरण – 13 दिसंबर को निकलेगी सड़क सुरक्षा रैली

बीकानेर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 11 से 25 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज रामपुरिया लॉ कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता RTO अनिल पंड्या ने की।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य अनंत नारायण जोशी, बालमुकुंद, शराफत अली, रितेश व्यास, मेडिकल विभाग से दुर्गा शंकर पंवार सहायक प्रोग्रामर, ज्योति स्वामी, सहायक प्रोग्रामर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, सुरक्षित ड्राइविंग तथा यातायात सावधानियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अंत में सभी छात्रों एवं उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागी सम्मानित

सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन चयनित प्रतिभागियों को RTO अनिल पंड्या द्वारा स्मृति-मेडल प्रदान किए गए।
साथ ही सभी लॉ कॉलेज के बच्चों को पेन एवं रिस्ट बेल्ट भी वितरित किए गए।

13 दिसंबर को प्रभारी मंत्री व कलेक्टर दिखाएंगे रैली को हरी झंडी

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत कल दिनांक 13.12.2025 को भव्य वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर महोदया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

दिव्यांगजन को हेलमेट वितरण

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विशेष पहल के रूप में कुल 25 दिव्यांगजन को हेलमेट वितरित किए जाएंगे, जिससे उन्हें सुरक्षित यात्रा हेतु प्रोत्साहन मिल सके।

Join Whatsapp