Gold Silver

टीबी जागरूकता के लिए निक्षय दिवस मनाएं: राजावत

बीकानेर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत किसान घर,कृषि यूनिवर्सिटी बीकानेर में जिले के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हेतु आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने टीबी कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की सभी सी एच् ओ को उनके हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत चल रहे सभी टीबी मरीज़ो को निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करना अनिवार्य है। संभावित टीबी मरीज़ो की बलगम जाँच करवाकर उन्हें इलाज पर लाना सुनिश्चित करे। क्षय रोगियों की निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत मिलने वाली पोषण राशि हेतु मरीज की बैंक डिटेल निक्षय में रजिस्टर करे। निक्षय दिवस प्रति माह दूसरे मंगलवार को मनाया जाता है इसलिए आमजन को टीबी जागरूकता हेतु निक्षय दिवस मनाएं। डॉ संजय खान ने बताया की टीबी मरीज़ो की पूर्ण जानकारी निक्षय पोर्टल पर निक्षय एप के माध्यम से करना सुनिश्चित करे। टीबी मरीज नियमित दवाइयाँ ले इसके लिए सभी सी अच् ओ सही मोनिटरिंग करे। टीबी एलर्ट इंडिया संस्था जो की संयुक्त रूप से टीबी क्लिनिक के साथ कार्य कर रही है जिसके फिल्ड कोर्डिनेटर सचिन ने बताया की शहरी डिस्पेंसरी,प्राइवेट हॉस्पिटल,निजी चिकित्सकों से सम्भावित टीबी मरीज़ो के बलगम सेम्पल लेकर जिला क्षय निवारण केंद्र में सीबीनाट जाँच हेतु लाये जा रहे है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है जिसकी जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में डीटीओ डॉ सी एस मोदी जी के निर्देशन में निःशुल्क किया जाता है। सभी सी एच् ओ को निक्षय मित्र बनाने के लिए प्रेरित किया गया। 15 अगस्त से शुरू होने वाले सक्रिय टीबी खोज अभियान की जानकारी दी गयी। बीकानेर जिले को टीबी मुक्त बीकाणा बनाने के लिए टीबी जागरूकता गतिविधियाँ करनी होगी।

Join Whatsapp 26