बाफना स्कूल में पुरस्कार समारोह आयोजित

बाफना स्कूल में पुरस्कार समारोह आयोजित

बीकानेर। बाफना स्कूल में मंथली एक्टिविटीज के विजेताओं के सम्मान में फेलिसिटेशन सेरेमनी (पुरस्कार समारोह) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी थे। स्कूल में अप्रैल माह में क्लास एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न एकेडमिक्स ड्रिवन एक्टिविटीज आयोजित की गई थी। समारोह में विजेता विद्यार्थियों को कैश प्राइजेज, 1000 मीमेंटोज, 2000 मेडल्स और 3000 सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए अपने संबोधन में उन्हें कहा कि पढ़ाई साथ-साथ सब्जेक्ट ड्रिवन एक्टिविटीज के लिए आपने मेहनत की और अपने सर्वोच्च प्रयासों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ भी साबित हुए हैं, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। आपने अच्छा काम किया है और इसे निरंतर जारी रखें। अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर उस पर अपना शत-प्रतिशत झोंकिए जिससे आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर जिले तथा राज्य को गौरवान्वित कर सकें। इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है बस कोशिश और कड़ी मेहनत करते जाइये, सफलता आपके सामने होगी। उन्होंने कहा कि बाफना स्कूल अपने विद्यार्थियों की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है तथा अपने शैक्षिक नवाचारों के कारण जिले में अपनी एक अलग पहचान रखता है। स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से वो सभी प्रदान करता है जिसकी आज के समय में जरूरत है

स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने कहा कि आज के आधुनिक समय में सब्जेक्ट ड्रिवन एक्टिविटीज के माध्यम से विद्यार्थियों में अपने विषय के प्रति रुचि को बनाए रखने में मदद मिलती है तथा उनके द्वारा विषय का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। बाफना स्कूल इस कांसेप्ट पर पूरे वर्ष कार्य करता है। हर माह एकेडमिक्स ड्रिवन एक्टिविटीज का आयोजन कर सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। इस सम्मान और प्रोत्साहन के कारण विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता रहता है तथा उसका शैक्षिक स्तर उत्तरोत्तर प्रगति करता रहता है।

कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन की ओर से डॉ. पीएस वोहरा ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का सम्मान और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप बांठिया भी उपस्थित थे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |