पीबीएम में लगे है अवधिपार अग्निशमन यंत्र,प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान,देखे विडियो

पीबीएम में लगे है अवधिपार अग्निशमन यंत्र,प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। संभाग का सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में प्रशासकों की लापरवाही के कारण अस्पताल हमेशा ही सुर्खियों में रहता आया है। चाहे भ्रष्टाचार के मामले हो या कोविड मरीजों के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही। इसकी वजह से पीबीएम का आमजन से विश्वास कम होता जा रहा है। हालात यह है कि आमजन को नियमों की सीख देने वाले जिला प्रशासन के आका भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। मंजर यह है कि यहां लगे अग्निशमन के यंत्र भी अवधिपार हो चुके है। जिस ओर न तो निरीक्षण करने जा रहे जिला कलक्टर व प्रशासन के आलाधिकारियों का ध्यान जा रहा है और न ही यहां का प्रशासन चलाने वाले चिकित्साधिकारियों का। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सभी अपनी डाई उतारने का काम ही कर रहे है।

https://youtu.be/lqoqDzB3LZE

मई की अवधि के लगे है अग्निशमन यंत्र
उधर खुलासा संवाददाता ने पीबीएम में निरीक्षण किया तो पाया कि अस्पताल में आग पर काबू पाने के लिये लगे अधिकांश अग्निशमन के यंत्र मई अवधि के है और कई यंत्रों पर तो यह स्टीकर ही फाड़ दिये गये है ताकि किसी की नजर इस पर न पड़े।
आमजन को दी जाती है नियमों की दुहाई
वैसे तो अस्पताल,मॉल,दुकान,प्रतिष्ठान में अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके लिये नगर निगम के अधिकारी मौका निरीक्षण करके अनुमति प्रदान करते है। यहीं नहीं इसकी अवधि को लेकर भी नियम कायदे तय किये हुए है। लेकिन सरकारी अस्पताल में इस तरह अवधिपार अग्निशमन यंत्र लगे होने पर न तो निगम की ओर से और न ही प्रशासन की ओर से जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |