आवडदान चारण महासभा के जिलाध्यक्ष बने

आवडदान चारण महासभा के जिलाध्यक्ष बने

बीकानेर। अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा (युवा)की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों को की हुई घोषणा में महासभा के बीकानेर जिले के जिला अध्यक्ष पद पर आवङदान उज्जवल पुत्र जेठूदान उज्जवल मंडाल को मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा (युवा)के जिला अध्यक्ष पद पर उज्जवल को घोषित करने पर ग्राम मंडाल के समस्त उज्जवल परिवार द्वारा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष रोहित डी देवल का आभार जताया। जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर मंडाल द्वारा बताया गया कि समाज में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने अच्छी सोच विकसित कर युवाओं के भविष्य को संवारने सहित समाज को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के कार्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष सी डी देवल जी के सानिध्य में महासभा की विचारधारा व निर्देशानुसार कार्य कर समाज हित में कार्य हेतु तत्पर रहेंगे। इनके चयन पर डॉ कुलदीप बीठू,महावीर सिंह खिङिया, विक्रम देपावत,जगदीश रतनू ने खुशी जाहिर करते हुए साथ ही अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के पदाधिकारियों के चयन के लिए आभार जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |