13 जगहों पर चरण पादुका पूजन करेंगे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इनके कंधों पर हैं ये जिमेवारियां

13 जगहों पर चरण पादुका पूजन करेंगे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इनके कंधों पर हैं ये जिमेवारियां

श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर तक 13 जगहों पर चरण पादुका पूजन करेंगे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
नगर भ्रमण यात्रा तक कई जगह होगा स्वागत, पुष्प वर्षा भी होगी
बीकानेर। जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 और 12 जून को दो दिनों में श्रीडूंगरगढ़ से लेकर बीकानेर तक 13 जगहों पर आदिशंकराचार्य की पादुका का पूजन करेंगे। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि 11 जून को सुबह 11:30 बजे श्रीडूंगरगढ़ के िबग्गा में बिग्गाजी मंदिर में दर्शन के बाद रिड़ी गांव जाएंगे। रिड़ी गांव में पहुंचने के बाद चरण पादुका पूजन की शुरूआत करेंगे। यहां से वे दोपहर सवा एक बजे बीकानेर बाइपास चौराहे के लिए रवाना होंगे। दोपहर तीन बजे के करीब सागर रोड पर पादुका पूजन के लिए रवाना होंगे। 3 बजे बाद बीकानेर में शंकराचार्य पादुका पूजन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अशोक नगर, कोठारी हॉस्पिटल के पास, नत्थूसर बास, रानीबाजार गली नंबर 5 पर करीब 6 बजे तक वे चरण पादुका पूजन करेंगे। इसके बाद वे जूनागढ़ के गढ़ गणेश मंदिर से नगर भ्रमण शुरू करेंगे। 12 जून को धर्मसभा में भामाशाह किशन मोदी आदि शंकराचार्य का चरण पादुका का पूजन करवाएंगे। इसके अलावा भागवत कथा वाचक भाईश्री, कन्हैयालाल भाटी, राजकुमार किराड़ू़ के यहां पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती चरण पादुका पूजन करवाने जाएंगे। इसके अलावा आयोजक सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित के यहां भी पहुंचकर शंकराचार्य आशीर्वाद देंगे। संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि जगदगुरु शंकराचार्य के तीन दिन के बीकानेर प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जंगलेश्वर महादेव मंदिर के शिव-शिवा सदन में होने वाली धर्मसभा की तैयारियों को अंतिम रूप कल तक दे दिया जाएगा।

गोवद्र्धन पर्वत को धारण कर कृष्ण ने मथुरा, गोकुल और वृंदावन के लोगों को बचाया : भाईश्री
। जंगलेश्वर महादेव मंदिर के शिव-शिवा सदन में चल रही भागवत कथा में रविवार को कथा वाचक ने भगवान कृष्ण के गोवद्र्धन पर्वत को उठाने की कथा सुनाई। सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले हो रही भागवत कथा सप्ताह में कथा वाचक पंडित भाईश्री ने कहा, भगवान कृष्ण ने भारी बारिश में मथुरा, गोकुल और वृंदावन के लोगों को बचाने के लिए अपनी एक अंगुली पर गोवद्र्धन पर्वत को उठा लिया था। भगवान कृष्ण ने तीनों जगहों के लोगों को इस पर्वत के नीचे इक_ा कर जान बचाई। यह बारिश इंद्र ने करवाई थी। इसके अलावा भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीलाएं, पुतला और बकासुर उद्धार, कालिये नाग की कथा, चीर हरण सहित कई प्रसंगों की व्याख्या की। भागवत कथा की पूर्णाहुति 11 जून को होगी।

 

यह रहेगा जगद्गुरु का शिड्यूल
आयोजन से जुड़े राजकुमार किराडू ने बताया कि 11 जून को सुबह 7 बजे जयपुर से प्रस्थान कर श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाजी मंदिर के दर्शन के पश्चात् लगभग 1:15 बजे बीकानेर हेतु रवानगी होगी। किराड़ू ने बताया कि 2:45 बजे बीकानेर बाइपास चौराहे पर स्वागत, सागर, अशोक नगर होते हुए कोठारी हॉस्पिटल के पीछे, नत्थूसर बास, किश्मीदेसर में पादुका पूजन होगा। सायं करीब 5:30 बजे नगर भ्रमण प्रारंभ होगा जो कि जूनागढ़, सादुलसिंह सर्किल, केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, लक्ष्मीनाथजी मंदिर, भादाणी तलाई, शिवपार्वती मंदिर तक जारी रहेगा। दूसरे दिन 12 जून को विभिन्न श्रद्धालुओं के यहां पादुका पूजन व दोपहर लगभग 12:00 बजे पत्रकारवार्ता एवं दोपहर 3:30 बजे धर्मसभा का आयोजन होगा। 13 जून को जंगलेश्वर महादेव मंदिर पूजा, कार्यकर्ताओं को आशीर्वचन एवं दोपहर लगभग 12 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इनके कंधों पर हैं ये जिम्मेवारियां
कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि संतों की व्यवस्था रामचंद्र बेनीवाल, राहुल अग्रवाल, पांडाल व्यवस्था घनश्याम औझा, पुखराज सोनी, मंच व्यवस्था मुरली पंवार, नंदकिशोर गहलोत, प्रशासनिक व्यवस्था मयंक स्वामी, ओम सोनगरा, सुधा आचार्य, बैनर व परिचय पत्र व्यवस्था गिरिराज जोशी, जयंत भादाणी, ललित ओझा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा की जाएगी। इसी तरह बिजली व्यवस्था राजू पारीक, सुरेंद्र स्वामी, परिवहन व्यवस्था परसों सोनी, नाथूराम कच्छावा, चिकित्सा व्यवस्था तनु सारस्वत, पुष्पा शर्मा, टैंट व साउंड व्यवस्था नारायण पुरोहित शांतिलाल गहलोत, नगर भमण व्यवस्था तेजू गहलोत, अजय सांखला, मीडिया व्यवस्था रजनीश जोशी, मयंक स्वामी, वीडियो और फोटोग्राफी कन्हैयालाल भाटी, मुरली गहलोत, भोजन व्यवस्था पूनमचंद चौधरी, दीक्षा समारोह चरण पादुका पूजन श्रीसंतोषनंदजी महाराज, पं. भाईश्री, दीक्षा समारोह गायत्री प्रसाद शर्मा, प्रकाश पारीक के जिम्मे रहेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |