जयपुर में गैंगस्टर का एवनकाउंटर, स्टूडेंट बनकर किराए पर लिया था कमरा

जयपुर में गैंगस्टर का एवनकाउंटर, स्टूडेंट बनकर किराए पर लिया था कमरा

जयपुर में फरारी काट रहे पंजाब के गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। एनकाउंटर रविवार दोपहर ढाई बजे रामनगरिया इलाके की ज्ञान विहार कॉलाेनी में हुआ है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि गैंगस्टर राज हुड्‌डा पिछले कुछ दिनों से जयपुर में छिपा था। पंजाब पुलिस को एक दिन पहले रविवार को गैंगस्टर के जयपुर में होने की जानकारी मिली। आज सुबह ही पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के डीएसपी विक्रम बराड़ ने लोकल पुलिस से मदद मांगी थी। इस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम (CST)- एंटी टेरर स्क्वॉयड (ATS) की मदद से दोपहर 2.30 बजे बदमाश राज हुड्‌डा को पकड़ने के लिए उसके कमरे पर दबिश दी।

इस दौरान बदमाश ने भागने का प्रयास किया, जिसे पंजाब पुलिस घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। पंजाब पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी। पुलिस बदमाश को पकड़कर पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गई। जहां से उसे एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एसएमएस के अतिरिक्त अधीक्षक राजेंद्र बागड़ी ने बताया- गोली घुटने से आर-पार हो गई है। इस दौरान उसके कई टिशु डैमेज हुए हैं। जिन्हें ऑपरेट किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |