Gold Silver

उपखंड मुख्यालय कोलायत के गजनेर की रोही में नहर की भूमि पर अवैध टावर लगाने का प्रयास

 

उपखंड मुख्यालय कोलायत के गजनेर की रोही में नहर की भूमि पर अवैध टावर लगाने का प्रया
ग्रामीणों सहित सरपंच गीता देवी ने जताया मौके पर विरोध

 

खुलासा न्यूज़ श्रीकोलायत संवादाता दिलीप सिंह।  गजनेर के पास गजनेर नहर में विद्युत टावर लगाने का कार्य शुरू होने पर ग़जनेर सरपंच गीता कुम्हार सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार्य का विरोध किया संबंधित ठेकेदार ने बताया कि विद्युत टावर लगाने की प्रशासनिक मंजूरी मिलने पर उसने कार्य शुरू किया है वहीं सरपंच गीता कुम्हार ने बताया कि विद्युत टावर लगाने की अनुमति की कॉपी ग्राम पंचायत को उपलब्ध नहीं करवाई गई है जो अनुमति मिली है वह कौन से खसरा में की गई है यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है और नहर की भूमि पर किस अधिकारी ने पोल लगाने की सहमति दी है
सरपंच ने बताया
नहर में विद्युत टावर नही लगाने को लेकर ग्राम पचायत द्वारा जिला कलेक्टर बीकानेर, संभागीय आयुक्त बीकानेर ,कोलायत एसडीएम को ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में कई बार पत्र दिये जा चुका है साथ ही नहर में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए ग्राम पंचायत बैठक में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है उसके बावजूद भी विधुत टावर लगाने का कार्य शुरू होना प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है और कही न कही भ्रष्टचार की बू आ रही है और इससे ग्रामीणों में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति भारी रोष व्याप्त है
गीता कुम्हार ने बताया कि इस को लेकर मे मंगलवार उपखण्ड अधिकारी कोलायत को ज्ञापन सौपा है जिसमे विद्युत टावर लगाने के आदेशों के बारे जानकारी मांगी है और नहर की भूमि पर किस तरह से स्वीकृति प्रदान की है
ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कंपनी खातेदारी भूमि के की आड़ में नहर में पोल लगाने का प्रयास गलत है जो गलत है जनता
कभी बर्दास्त नही करेगें।

Join Whatsapp 26