
अंडर-16 टी-20 लीग प्रतियोगिता में अवलोन क्रिकेट एकेडमी बनी विजेता, फाइनल के एक तरफा मुकाबले में आरवाईसीसी को सात विकेट से हराया







खुलासा न्यूज बीकानेर। संजय हर्ष फाउंडेशन और डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में धरणीधर खेल मैदान में चल रही अंडर 16 टी-20 लीग में आज खेले गये फाईनल मुकाबले में अवलोन क्रिकेट एकेडमी ने आरवाईसीसी को एक तरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा कर अंडर 16 टी-20 लीग की विजेता बन गई। आयोजन से जुडे महेन्द्र पुरोहित ने बताया कि आरवाईसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आरवाईसीसी की ओर से केवल उदयवीर ने 17 बनाकर संघर्ष किया। अवलोन क्रिकेट एकेडमी की ओर से हर्षवर्धन शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये। इसके अलावा दक्ष सेठिया व मोहम्मद अहसास ने 2-2 विकेट लिये। निर्धारित लक्ष्य को अवलोन क्रिकेट एकेडमी ने शाहनवाज के शानदार 50 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अवलोन क्रिकेट एकेडमी के हर्षवर्धन शर्मा को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी स्वरूप प्रजापत रहे। लीग का सर्वश्रेष्ठ बॉलर संकल्प बिश्नाई रहे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हर्षवर्धन सिंह शेखावत को घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह शेखावत मुख्य अतिथि थे तथा आमंत्रित अतिथि के रूप किशोर न्यायालय के सदस्य अरविन्द सेंगर व किरण गौड. थी। इस अवसर पर रतन सिंह ने आयोजकों इस तरह के आयोजन के लिए सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके लिए जिला क्रिकेट संघ द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। किशोर न्यायालय के सदस्य अरविन्द सेंगर ने भी इस अवसर पर खिलाडिय़ों को आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए और अधिक मेहनत करने की सलाह दी। अतिथियों को धन्यवाद गिरीराज पुरोहित ने दिया। इस अवसर पर प्रकाश चुरा, गिरीराज पुरोहित, राहुल देव हर्ष, अनुराग पुरोहित, राहुल व्यास, अमन व्यास उपस्थित थे। मंच का संचालन कपिल हर्ष ने किया।

