शिक्षा एवं तकनीक के साथ खेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को सशक्त बना रहा अवादा फाउंडेशन - Khulasa Online शिक्षा एवं तकनीक के साथ खेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को सशक्त बना रहा अवादा फाउंडेशन - Khulasa Online

शिक्षा एवं तकनीक के साथ खेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को सशक्त बना रहा अवादा फाउंडेशन

खुलासा न्यूज बीकानेर। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचानने एवम उन्हें प्रोत्साहित करने, खेल कूद ओर कला के प्रति रुचि बढ़ाने, शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, सामाजिक एकता ओर भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए अवादा फाउंडेशन, अवादा खेल महोत्सव एवम समर कैंप का शुभारंभ सरपंच जंगिरो देवी एवं प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम भरूखीरा, शोभासर में अवादा फाउंडेशन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत कंप्यूटर प्रशिक्षण कैम्प, मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता से हुई। इसमें भारी संख्या में महिलाओं एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम दिनाक 24/4/2024 से 29/4/2024 तक ग्राम भरूखीरा, शोभासर में अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी आयु वर्ग के युवा एवम महिलाए अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, महेंदी, खो खो खेल, कबड्डी, क्रिकेट इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भरूखीरा में खो-खो खेल मैदान एवं कबड्डी खेल मैदान भी तैयार किया गया है। इस आयोजन में सरपंच श्रीमती जंगिरो देवी, प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी आशा खत्री, ग्रामीण महिलाए, युवा एवं टीम अवादा से मनीष पांडेय, विवेक शर्मा, सचिन सिंह एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26