गाइडलाइन की अवहेलना करने पर ऑटो मोबाइल की दुकान को किया सीज

गाइडलाइन की अवहेलना करने पर ऑटो मोबाइल की दुकान को किया सीज

बीकानेर। महाजन कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की अवेलहना करने पर लूनकरनसर उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दुकान को किया सीज। वही आमजन से समझाइश भी की। लूणकरणसर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख ने बताया कि गुरुवार को महाजन व अर्जुनसर के दौरे के दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज चौराहे पर सायं के समय दुकान खोलने की सूचना मिली । मौके पर देखा एक ऑटो मोबाइल की दुकान खुली हुई है । दुकान के आगे पिकअप गाडिय़ां सहित कई वाहन खड़े हुए थे। प्रशासन को देखकर एकत्रित लोग इधर उधर हो गए। वही दुकानदार दुकान को बंद करने का प्रयास किया जिस पर कार्रवाई करते हुए आगामी आदेशों तक ऑटो मोबाइल दुकान को सीज कर दिया है। उपखण्ड अधिकारी ने सभी व्यापारियों को कोरोना की गंभीरता को समझते हुए अपनी समझदारी दिखाएं और सरकार द्वारा तय समय के अनुसार ही दुकानें खोलने की अपील की । आमजन के सहयोग से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |