
ऑस्ट्रिया की सरकार ने दो मस्जिदें कीं बंद, कहा- अभी लंबी चलेगी लड़ाई






इनमें से एक मस्जिद ऑस्ट्रिया के कानून के तहत पंजीकृत है जबकि दूसरी मस्जिद को एक इस्लामिक संगठन ऑपरेट करता है. ऑस्ट्रिया के मान्यता प्राप्त इस्लामिक संगठन मेलित इब्राहिम एसोसिएशन ने कहा है कि वो संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है. संगठन ने बयान जारी कर एक मस्जिद को बंद करने की जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि धार्मिक सिद्धांतों और संविधान का उल्लंघन करने के बाद मस्जिद को बंद किया जा रहा है.
वहीं, इंटीग्रेशन मिनिस्टर राब ने चेतावनी दी कि लोग अक्सर पीड़ित होने की मानसिकता और पश्चिम विरोधी नफरत की वजह से कट्टरपंथ की विचारधारा के शिकार हो जाते हैं जोकि खतरनाक ट्रेंड है.
ऑस्ट्रिया के अधिकारियों ने माना है कि स्लोवाकिया और जर्मनी की चेतावनी पर उन्होंने ध्यान ना देकर गलती की. इन देशों ने ऑस्ट्रिया को सूचना दी थी कि विएना आतंकी हमले का बंदूकधारी इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की कोशिश कर रहा था और उसने स्लोवाकिया में हथियार खरीदने का भी प्रयास किया था.
ऑस्ट्रिया की सरकार ने विएना में हुए हमलों के बाद इस्लामिक कट्टरपंथ से जुड़ीं दो मस्जिदों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमार ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. इसी सप्ताह, ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना शहर में एक यहूदी उपासनागृह समेत 6 अलग-अलग जगहों पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी.


