
भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार ओपनर, हालत गंभीर







भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार ओपनर, हालत गंभीर
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस बाइक हादसे में कैमरून बैनक्रॉफ्ट को काफी गंभीर चोटें आई हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट से देते हुए बताया कि अब वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड का फाइनल नहीं खेल सकेंगे। बता दें कि शेफील्ड शील्ड का फाइनल वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेला जाना है, लेकिन हादसे के बाद बैनक्रॉफ्ट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम ऑरोन हॉर्डी के साथ उतर सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट अपनी बाइक से गिरने और सिर पर चोट लगने के कारण मार्श शेफील्ड शील्ड फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। बैनक्रॉफ्ट का नहीं खेलना वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। उनकी वजह से ही टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच सकी है।


