Gold Silver

वर्ल्ड कप जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का ‘अनोखा’ जश्न, जूते में डालकर पीने लगे बीयर

दुबई
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीत लिया है। वनडे वर्ल्ड कप की पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का यह पहला टी20 विश्व कप है। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी। जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार तरीके से जश्न मनाया। टीम का यह जश्न हवाई जहाज में भी जारी रहा।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रन की जरूरत थी। मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की हाफ सेंचुरी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर शैम्पेन और बीयर एक-दूसरे पर उढेली।इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं। दोनों खिलाड़ी खूब जश्न मना रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंद पर 85 रन की पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान आरोन फिंच सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। वॉर्नर 53 रन बनाकर बोल्ड हो गए लेकिन मार्श ने 50 गेंद पर नाबाद 77 रन की पारी खेली। वहीं ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंद पर 28 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
wade-1

शूई क्या है?
जूते में डालकर पीने को ऐतिहासिक रूप से अच्छे भाग्य को लाने या यातना या पार्टी के तौर पर माना जाता है। महिलाओं की चप्पल से शैम्पेन पीना तो उसे 20वीं सदी की शुरुआत में पतन का कारण माना जाता है। यह प्रैक्टिस ऑस्ट्रेलिया में अभी तक लोकप्रिय है। यहां इसे शूई कहा जाता है।

Join Whatsapp 26