
25 नवंबर को 5 शुभ योग होने से बनेगा महामुहूर्त, हर तरह की खरीदारी और निवेश के लिए दिन शुभ






25 नवंबर, गुरुवार को पुष्य नक्षत्र के साथ ही 5 शुभ योग बन रहे हैं। जो कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहेंगे। इसलिए हर तरह की खरीदारी, निवेश, लेन-देन और नए कामों की शुरुआत के लिए पूरा दिन खास रहेगा। ज्योतिषीयों का कहना है कि ये इस साल का आखिरी गुरु पुष्य योग है। इसके बाद आठ महीने तक ऐसा संयोग नहीं बनेगा। अब अगले साल 28 जुलाई 2022 को ऐसा ही गुरु पुष्य संयोग बनेगा।
शादियों के दौर में खरीदारी का महायोग
देव उठनी एकादशी के बाद से शादियों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में खरीदारी के लिए ये महायोग रहेगा। इस दिन कपड़े, ज्वेलरी और वाहन, जमीन-जायदाद की खरीदारी और नए घर के निर्माण तथा गृह प्रवेश भी इन मुहूर्त में शुभ फलदायी होता है।
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के मुताबिक, गुरु पुष्य, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में खरीदी गई वस्तु, किया गया सौदा ज्यादा फायदेमंद होता है। साथ ही इसके स्थायित्व की संभावना भी ज्यादा रहती है।


