Gold Silver

राजस्थान में अगस्त पहला महीना जब कोरोना से मौत नहीं

देश में भले ही कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा हो, लेकिन राजस्थान के लिए आज की ये खबर काफी सुकून देने वाली है। राज्य जब से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है तब से अब तक अगस्त पहला ऐसा महीना गया है, जब इस बीमारी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, राजधानी जयपुर में आज एक भी जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव केस नहीं मिला है, जो 17 महीने में पहली बार ऐसा हुआ है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वहीं पूरे राज्य की स्थिति देखे तो आज केवल 2 ही केस मिले है, जो अब तक एक दिन में मिले केसों में सबसे कम है। इससे पहले 26 अगस्त को राज्य में सबसे कम 3 केस आए थे। आज बीकानेर और जोधपुर को छोड़कर किसी भी जिले में एक भी केस नहीं मिला है। इसके अलावा शेष 31 जिलों में किसी भी जिले में कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है। बीते 24 घंटे के दौरान पूरे राज्य से 13,553 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से दो ही केस पॉजिटिव निकले। जयपुर में 2940 सैंपल की जांच में एक भी केस पॉजिटिव नहीं निकला।

33 में से 17 जिलों कोरोना
टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, पाली, नागौर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, जालौर, जैसलमेर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चितौड़गढ़, बूंदी और बांसवाड़ा ऐसे जिले है जहां कोरोना का मौजूदा समय में एक भी केस नहीं है। वहीं जयपुर 45 और अलवर 10 को छोड़ दे तो शेष जिलों में कोरोना के एक से लेकर 8 तक पॉजिटिव केस है।

फ्री एक्टिव केस 100 से कम, MP के बाद दूसरा राज्य बना
राजस्थान में कोरोना के एक्टिव के मामले में अब 100 से नीचे चले गए हैं। आज कुल 14 मरीज रिकवर हुए, जिसके बाद एक्टिव केस कम होकर 97 हो गए। मध्य प्रदेश (MP) के बाद राजस्थान देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जहां एक्टिव केसों की संख्या 100 से नीचे पहुंच गई है। एमपी और राजस्थान के अलावा 5 केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे है, जहां 100 से केस है, जिसमें लद्दाख, चंडीगढ़, लक्ष्यदीप, दादर एवं नागर हवेली और अंडमान निकोबार है।

Join Whatsapp 26